लोगों से दूर जाने का मन न था मुझे मजबूरी ने कर दिया दोस्तो (पुराने शहर ) से दूर हमें क्या था इसका कारण हम भी यह सोचते हैं खेल खेल में जिंदगी का कुछ तो तोड़ते हैं क्या था क्या है और ...
लक्ष्य भी है, मंज़र भी है, चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !! प्यास भी है, आस भी है, ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !! रहता भी है, सहता भी है, बनकर दरिया सा बहता भी है!! पाता भी है, खोता भी है, लिपट लिपट कर रोता भी है !! थकता भी है, चलता भी है, कागज़ सा दुखो में गलता भी है !! गिरता भी है, संभलता भी है, सपने फिर नए बुनता भी है !!
हमें बिछड़े हुई मुद्दत् , जरा मिलते रहिए । दिल को मिलती रहे राहत्,ज़रा मिलते रहिए।। वो आप क्या गए! कि दिन गए बहारों के। मस्तियों-शोख़ियों भरे हसींन नज़ारों की । तन्हा-तन्हा है मुहब्बत्,ज़रा मिलते रहिए।। दिल को.... कितने अरमानों से बस्ती बसाई थी दिल की। मेरे सफ़र में आरज़ू नहीं थी, मन्ज़िल की । लहूलुहान है हसरत्,ज़रा मिलते रहिए।। दिल को.... ज़िन्दग़ी में अब तो पतझड़ का ही बसेरा है। जिधर भी देखिए, अन्धेरा ही अन्धेरा है । बड़ी ग़मगीन है तबियत्,ज़रा मिलते रहिए।। दिल को.... ग़र मुनासिब न लगे, मिलना सरे-महफ़िल में। हमें मिल लीजै इशारों मे, नज़र मे, दिल में। ..आनंद..करके कुछ फ़ितरत्,ज़रा मिलते रहिए।। दिल को...
Comments
Post a Comment