मेहनत की उड़ान -आनंद पाण्डेय
जमाना उड़ान देखता है !
पंखों का नहीं...............जनाब !
कामयाबी का शिखर......देखता है !
सच यह जमाना उड़ान....देखता है !!
पंखों का नहीं ...............जनाब !
मेहनत का मुकाम........देखता है !
हां यह जमाना उड़ान....देखता है !!
उस रात की सजा नहीं....जनाब !
उसे पाई गई लक्ष्य........देखता है !
सच यह जमाना उड़ान....देखता है !!
घरों से दूर रहने का दर्द नहीं..जनाब !
उस कुर्बानी से पाई गई शोहरत..देखता है !
हां यह जमाना उड़ान.........देखता है !!
ख्वाबों की उलझी एहसास नहीं...जनाब !
मेहनत से जीती गई बाजी......देखता है !
सच यह जमाना उड़ान........देखता है !!
उस ठोकरों का नहीं........जनाब !
उसके बाद का उफान.....देखता है !
सच हां यह जमाना उड़ान देखता है !!.............
-Achyutanand Pandey
Jabardast
ReplyDeleteYe bhi sahi hai.... 🙃
ReplyDeleteRight
ReplyDelete